skip to content

Vande Bharat Express || आखिरकार इस राज्य को मिलने जा रही है पहली वंदे भारत एक्सप्रेस,

By Patrika News

Published on:

Vande Bharat Express || वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से लोग उत्साहित हैं, और रेलवे भी उत्साहित है। इस श्रेष्ठ ट्रेन की सेवाएं देश के कई राज्यों में उपलब्ध हैं और अब पूर्वोत्तर राज्यों को भी मिलने की कोशिश कर रही हैं। त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी लोग बहुत चाहते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)  भी उनके क्षेत्र में चलाया जाए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इसके लिए प्रयास किए हैं और विद्युतीकरण कार्य तक पहुंच गए हैं।

त्रिपुरावासी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)  की जल्द शुरूआत की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रेन चलाने की तैयारी की जा चुकी है और प्रयास किए जा रहे हैं कि जून या जुलाई में ट्रेन शुरू की जाए। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने धर्मनगर से अगरतला तक रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण लगभग पूरा कर लिया है। विद्युतीकरण का काम अब समाप्त हो जाएगा। लेकिन ट्रेन सेवा जून या जुलाई में शुरू की जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक (Union Minister Pratima Bhowmik) ने कहा कि अगरतला से गुवाहाटी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा यात्रियों का समय काफी कम करेगी। इसके अलावा, त्रिपुरा के लोगों के लिए यह ट्रेन एक अच्छी तरह से खाने का साधन होगा।